Logo
Header
img

प्रत्येक क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश का अद्वितीय योगदान: प्रो. विघ्नेश कुमार

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश जयंती धूमधाम से मनाई गई। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. विघ्नेश कुमार ने कहा कि शिक्षा, खेल समेत कई क्षेत्रों में कैलाश प्रकाश का योगदान अद्वितीय और अविस्मरणीय है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के वीर बंदा बैरागी सभागार में स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की जयंती पर काय्रक्रम का आयोजन किया गया। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. विघ्नेश कुमार ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय के आंगन में आज हम इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं, यह विश्वविद्यालय वास्तविक रुप से कैलाश प्रकाश जी की ही देन है। चिकित्सा के क्षेत्र में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की स्थापना का संपूर्ण श्रेय कैलाश प्रकाश को ही जाता है।

उन्होंने कहा कि मेरठ जनपद के किला परीक्षितगढ़ के सामान्य परिवार में कैलाश प्रकाश का जन्म हुआ और गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर गांधी आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष में उन्हें जेल जाना भी पड़ा। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वह प्रदेश सरकार में शिक्षा व वित्त मंत्री भी रहे। कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन संस्थान मेरठ के सचिव सुभाष चंद्र ने कैलाश प्रकाश के जीवन को अनुकरणीय बताया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा वैश्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष निशांत गुप्ता, अंकित मांगलिक, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. योगेश कुमार, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर एवी कौर, सत्येंद्र गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए।

Top