Logo
Header
img

ब्रिटेन के विपक्षी दलों ने की ट्रस के फोन हैक मामले की जांच की मांग

लंदन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रूसी हैकरों द्वारा ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के फोन हैक करने के संदेह के बीच देश के विपक्षी नेताओं ने इस मामले में सूचना लीक करने के मामले में जांच की मांग की है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रस के वित्त मंत्री रहते हुए उनका फोन हैक किया गया था और इस बात का पता उस वक्त चला, जब वह कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल थीं। अखबार ने दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सिविल सेवा के प्रमुख ने सुरक्षा में इस बड़ी चूक को गोपनीय रखा था। सूत्रों के हवाले से कहा कि रूसी जासूसों पर इस हैकिंग का संदेह है। उसने कहा कि हैकरों ने विदेशी अधिकारियों के साथ यूक्रेन युद्ध के साथ ही ट्रस और एक राजनीतिक सहयोगी क्वासी क्वार्तेंग के बीच निजी बातचीत समेत संवेदनशील सूचनाएं हासिल कर ली थी। ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन कहा कि उनकी साइबर खबरों के खिलाफ सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था है।
Top