Logo
Header
img

विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में तीन कॉलेजों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव


 शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में मंगलवार को 46वीं कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बस्तर जिले में 03 कॉलेजों के नाम बदले जाने पर चर्चा की गई। इन कॉलेजों का नाम आदिसवासी जननायकों के नाम से रखे जाने पर चर्चा की गई। 03 कॉलेजों जिनका नाम बदले जाने का प्रस्ताव रखा गया है, उनमें बकावंड कॉलेज का नाम जकरकन भतरा, तोकापाल कॉलेज का नाम शहीद हरचंद नाईक एवं कुआकोंडा कॉलेज का नाम कवासी रोडा पेद्दा के नाम पर कॉलेज का नाम रखा जा सकता है, जिस पर आज चर्चा की गई है।


Top