Logo
Header
img

अज्ञात बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या

अररिया 22अक्टूबर(हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ते आपराधिक वारदातों के बीच अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।छिनतई,राहजनी और चैन स्नेचिंग की घटना के बाद बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने महादलित विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है।

मृतक महिला सुकरिया देवी है,जो अपने घर के बरामदे पर सोई हुई थी और बाहर में बदमाशों के आवाज को सुनकर बाहर निकली तो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया ।हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।तीन की संख्या में आये बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है।

स्थानीय ग्रामीण स्कवायड डॉग मंगाने की मांग कर रहे हैं।इधर नगर थानाध्यक्ष शिवचरण साह,एसआई संजीव कुमार सहित पुलिस बल मौके लर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया है।

घटना को लेकर मृतका के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी मां देर रात बरामदे पर सोई हुई थी और वेलोग घर के अंदर कमरे में सोने के लिए चला गया था।इसी कड़ी में देर रात घर के बाहर से अज्ञात बदमाशों के आपस मे बातचीत करने की बात सुनाई दी।जिसके बाद उसकी मां सुकरिया देवी बाहर निकली और आंगन का मुख्य दरवाजा खोलकर बाहर निकली तो देखा कि बाहर में ईंट के पास तीन लोग खड़े हैं।इसी क्रम में बदमाशों ने उन्हें देख लिया और गोली चलाकर नहर के रास्ते बस्ती की ओर भाग निकला।पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि गोली की आवाज सुनने के बाद वेलोग बाहर निकलकर मां को अंदर लेकर आया।जहां मां ने घटना की सारी जानकारी दी।

घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि इम्तियाज आलम,तसलीमुद्दीन बंदीवाला, मो.इलियास,महफूज आलम,जिला पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार उर्फ लालू यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर सुबह में पहुंचे और जांच के लिए पहुंची पुलिस से घटना के उदभेदन को लेकर स्क्वायड डॉग मंगाने की मांग करने लगे।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया है।थानाध्यक्ष शिवचरण साह ने मामले की जांच करने की बात करते हुए बदमाशों की शीघ्र शिनाख्त कर गिरफ्तारी का दावा किया।उन्होंने मामले को लेकर गुप्तचर लगाने के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेने की बात कही।

Top