Logo
Header
img

पीएनबी गुजरात में कार्यरत कार्मिक के मकान में चोरी

जोधपुर, 22 मार्च (हि.स.)। शहर के निकट बोरानाडा स्थित गोरख विहार में पंजाब नेशनल बैंक गुजरात में कार्यरत एक कार्मिक के सूने मकान से अज्ञात चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। इस बारे में उनके भाई की तरफ से अब बोरानाडा थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बालेसर के खुडियाला स्थित निंबों का बास निवासी आनंदप्रकाश पुत्र प्रभुलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके बड़े भाई दलपतराम का मकान गोरख विहार बोरानाडा में आया है। वह गुजरात पीएनबी शाखा में काम करते है। उनके पड़ौसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। इस पर आंनद प्रकाश यहां पहुंचा। अज्ञात चोर घर का दरवाजा काटकर वहां से साढ़े तीन तोला सोने के जेवर जिनमें रखड़ी, तिलड़ी, कानों के टोप्स, अंगूठी के साथ 20 तोला चांदी के पायल एवं 30 हजार की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अब चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Top