Logo
Header
img

भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर में तीन इंच तक बरसात, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी

जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पांच साल में पहली बार थार में घना कोहरा छाने के साथ ही मेघ मेहरबान रहे। अन्य जगहों पर शीतलहर के चलते कंपकंपी छूटने से लोग सर्दी से बचने के लिए कई जतन कर रहे हैं। रविवार सुबह से लेकर देर रात तक जयपुर में मावठ से मौसम ठंडा रहा। वहीं सोमवार सुबह भी बादलों की आवाजाही के साथ ही तेज ठंडी हवाओं का दौर हावी रहा। फिलहाल बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में एक से 3 इंच तक बरसात हुई। उदयपुर संभाग के जिलों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी पूर्वी राजस्थान में कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम केन्द्र जयपुर और सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भीलवाड़ा के करेडा में 78 मिलीमीटर और अजमेर के जवाजा में 70 मिलीमीटर (करीब 3 इंच) हुई। जवाजा के अलावा अजमेर के टॉडगढ़, ब्यावर, पुष्कर, रूपनगढ़, पीसांगन, मसूदा, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद में भी 25 से लेकर 58 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई। सवाई माधोपुर में चाैथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारना डूंगर, गंगापुरसिटी के अलावा भीलवाड़ा के बदनौर, डाबला, करेड़ा, आसींद, बूंदी के नैंनवा, अलवर के कोटकासिम, किशनगढ़, बहादुरगढ़, जयपुर में माधोराजपुरा, शाहपुरा, बस्सी, चाकसू, सीकर के दांतारामगढ़, सिरोही के आबू रोड में 25 से लेकर 70 मिलीमीटर तक बरसात हुई। राजस्थान में बीती रात भरतपुर, टोंक, कोटा, झुंझुनू, सीकर, नागौर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में कल देर रात अच्छी बारिश हुई। इनमें से कई क्षेत्रों में तो ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ। वर्तमान में कोटा, जयपुर व भरतपुर में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। शेष सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क है। इस दौरान वायु प्रदूषण स्तर का सूचकांक भी बीते महीने के मुकाबले बेहतर हुआ है। जयपुर का औसत स्तर 120 के आस-पास मापा गया। बाड़मेर, जैसलमेर में घना कोहरा रहा। शहर व ग्रामीण इलाकों में चारों तरफ कोहरा छाने और सर्द हवाओं के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा। बीते 48 घंटे में ओलावृष्टि से अफीम, सरसों, चना, जौ, गेहूं और सब्जियों की फसल में नुकसान होने से अन्नदाता परेशान हैं। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिला शामिल है। भीलवाड़ा में सोमवार सुबह भी बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में बीते तीन से चार दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ का संगरिया 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। फतेहपुर-जोबनेर का पारा 8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज सुबह अजमेर, बारां, सिरोही, धौलपुर में हल्की बारिश हुई। बीती रात अजमेर में 11.1, भीलवाड़ा मेें 12.6, अलवर में 11, जयपुर में 11.1, पिलानी में 11.7, सीकर में 11, कोटा में 11.7, बूंदी में 11.2, चित्तौड़गढ़ में 13, उदयपुर में 14.6, धौलपुर में 12.1, टोंक में 13.4, बारां में 12.2, डूंगरपुर में 16, सिरोही में 8.1, फतेहपुर में 9, करौली में 12, बाड़मेर में 11.5, पाली में 6.4, जैसलमेर में 7.5, जोधपुर में 12, बीकानेर में 10.5, चूरू में 9.6, श्रीगंगानगर में 11, हनुमानगढ़ में 11.5, जालोर में 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
Top