Logo
Header
img

उप्र: आठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

राज्य सरकार ने शनिवार को आठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

जिनका तबादला हुआ है उनमें आनंद कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। कुणाल सिलकू को प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ लखनऊ से विशेष सचिव श्रम विभाग, प्रेम प्रकाश सिंह को विशेष सचिव श्रम विभाग से हटाकर विशेष सचिव, राजस्व विभाग भेजा गया है।


इसी तरह राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पद मुक्त करते हुए प्रभारी प्रबंध निदेशक, उप्र जल निगम (नगरीय) लखनऊ, रविन्द्र सचिव नगर विकास, राज्य मिशन निदेशक, अमृत एवं अमृत दो की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले उनके पास प्रबंध निदेशक, उप्र जल निगम (नगरीय) लखनऊ का कार्यभार था, जिससे मुक्त किया गया है।

रीना सिंह को कुल सचिव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, हरि प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा लखनऊ और संदीप कौर को निदेशक, महिला कल्याण उप्र बनाया गया है।

Top