जबलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शहर में सरेराह युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उस पर पेशाब करने की घटना को लेकर हड़कम्प मच गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर निवासी पीड़ित एक टिफिन सेंटर चलाता है। पीड़ित पैसे लेकर घर लौट रहा था तभी 5 बदमाशों ने उसे रोका। उस पर हमला कर उसके पास रखे 15 हजार रुपये नगद और सोने की चैन छीन ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर सड़क किनारे झाड़ियों में धकेल कर ले गए और उसके ऊपर पेशाब कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। जब इस घिनौनी घटना का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हुआ तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक आरोपी लवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।