मुरादाबाद, 25 मार्च। मुरादाबाद रेल मंडल में 28 मार्च को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने शनिवार को दी।
उन्हाेंने बताया कि आने वाले मंगलवार को उत्तर रेलवे के जीएम नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस से गाजियाबाद से मुरादाबाद रेललाइन का निरीक्षण करते हुए पहुंचेंगे। इसके बाद जीएम दलपतपुर स्थित मेगा कंटेनर डिपो व मालगोदाम का शिलान्यास और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद मंगलवार रात्रि में ही जीएम श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली लौट जाएंगे।