Logo
Header
img

उत्तराखंड में आज हो सकती है भारी बारिश, रेड और येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज हो सकती है भारी बारिश, रेड और येलो अलर्ट जारी

उत्तरकाशी, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड तीन-चार दिन से हो रही बारिश से बेहाल है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के लिए चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया सभी जिलों में बिजली कड़कने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर उत्तरकाशी डीएम ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने थाना और चौकी प्रभारियों को हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तरकाशी में बुधवार को भी गंगोत्री नेशनल हाइवे कभी खुल तो कभी बंद हो रहा है। कम से कम 30 ग्रामीण सड़क बंद हैं । ब्रह्मखाल क्षेत्र एवं मोरी क्षेत्र के लगभग से कम 30- 40 गांवों में बिजली गुल है।


Top