Logo
Header
img

साइबर ठगी का शिकार हुआ सब्जी व्यापारी

फतेहाबाद, 31 मार्च । बढ़ते साइबर क्राइम रोकने को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं। जिले के शहर रतिया में एक सब्जी व्यापारी भी ऐसी ही ठगी का शिकार हो गया। फोन पर किसी ने उससे मदद के नाम पर पैसे मांगे तो व्यापारी ने एक लाख एक हजार रुपये ठग लिए। करीब चार माह चली प्राथमिक जांच के बाद अब साइबर थाना पुलिस फतेहाबाद ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में टिब्बा कालोनी रतिया निवासी विक्की दामड़ी ने कहा है कि उसकी सब्जी मण्डी रतिया में दुकान है। पांच दिसंबर 2022 को उसके पास एक व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह शर्मा जी बोल रहा है। फोन करने वाले ने कहा कि मुझे कुछ पैसों की जरूरत है और आप मुझे पैसे दे दो, मैं आपको थोड़ी देर में यह पैसे वापस कर दूंगा। विक्की ने कहा कि उसे लगा कि फोन करने वाला उसका ग्राहक शर्मा है जिसको वह जानता भी है। इस पर उसने पैसे देने की हामी भर दे। इसके बाद फोन करने वाले ने उसे एक नंबर और कहा कि इस नंबर पर वह गुगल पे के माध्यम से पैसे डाल दे। इस पर उसने तीन बार में कुल 95 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे एक अन्य नंबर भी दिया जिस पर उसने 6 हजार रुपये फोन पे से डाल दिए। बाद में जब उसने स्वयं को शर्मा बताने वाले को फोन किया तो उसने कुछ देर में पैसे लौटाने की बात कही लेकिन उसके बाद से उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर जब उसने अपने असली ग्राहक राकेश शर्मा को उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछा तो उसने कहा कि मैंने आपसे कोई पैसे नहीं लिए हैं। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे 1930 नंबर पर फोन करके ऑनलाईन शिकायत दी। बाद में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल से फतेहाबाद साइबर थाना में शिकायत पहुंची। इस मामले में पीएसआई उमेद सिंह द्वारा प्राथमिक जांच की गई जिसके बाद अब 30 मार्च को साइबर थाना फतेहाबाद में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
Top