डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की बी0ए0 अंतिम सेमेस्टर की छात्रा कनक सिंह जादौन को यूगांडा अन्तरराष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2023 में महिला एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में शामिल छात्रा के लौटने पर विवि में स्वागत किया गया।
जादौन के स्वागत के दौरान कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह भी मौजूद थे। कुलपति ने यह आश्वस्त किया कि भविष्य में कनक सिंह जादौन को वर्तमान में दिये जा रहे कोचिंग एवं खेल सामग्रियों के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जादौन ने विवि के साथ ही पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इससे दूसरे बच्चों को भी सीख लेने की जरूरत है।
जादौन को इसी वर्ष विश्वविद्यालय में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर यूगांडा अन्तरराष्ट्रीय मैच में उन्हें सीधा प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर कुलसचिव रोहित सिंह, खेल एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रो0 पी0 राजीवनयन एवं परीक्षा नियत्रंक अमित कुमार राय भी मौजूद थे।