थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने मंगलवार एक शातिर लुटेरे को लूटी हुई हजारों की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष मक्खनपुर शिवभान सिंह राजावत पुलिस टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र के गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर बिल्टीगढ पुल पर सर्विस रोड के पास से अभियुक्त सोनू पुत्र सतीश निवासी एमडीएन कालेज मौहल्ला खेमगंज गिहार बस्ती कस्वा व थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार 14 अगस्त 2023 को राकेश कुमार पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला बहादुर थाना मक्खनपुर से पायनियर पुल पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा 98 हजार रुपये तथा आधार कार्ड छीन कर भाग जाने के सम्बंध मे तहरीर दी गयी थी। जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर अभियुक्त सोनू को मय लूटे हुए 52 हजार रुपये तथा आधार कार्ड बरामद किया है।
पूछताछ पर अभियुक्त सोनू ने अपने फरार साथी का नाम पिंकू पुत्र चन्द्रपाल सिहं निवासी गिहार कालोनी कस्वा व थाना सिरसागंज बताया है। जिस पर लूट के 46 हजार रुपये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।