Logo
Header
img

पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

एसओजी एवं थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने सोमवार की देररात को मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को साथी समेत गिरफ्तार किया है। गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात्रि में जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिली कि थाना शिकोहाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश को पकड़ा गया है। इनमें एक बदमाश के गोली लगी है एवं कुछ बदमाश पुलिस टीम के ऊपर फायर करके भाग गये हैं। इस सूचना पर एसएसपी ने तत्काल सभी थाना प्रभारियों को बदमाशों की चेकिंग कर पकड़ने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार ने एसओजी प्रभारी अनुज कुमार के साथ चनौरा पुल के साथ शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीमों के ऊपर फायर किया। पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय कुमार धाकरे पुत्र सुनील सिंह निवासी दिहुली थाना जसराना बताया है। एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है उसका तथा उसके साथी राजकुमार यादव, प्रशान्त यादव एवं शिवा जो मैनपुरी का रहने वाले हैं, का एक संगठित गिरोह है। हम लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए लूट करने एवं चोरी करने का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट व चोरी की कई घटनाओं का जुर्म स्वीकारा है। लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।
Top