मुज़फ़्फ़रपुर,23 मार्च (हि.स.)। बिहार में पुलिस प्रशासन कितने भी दावे कर ले लेकिन हर्ष फायरिंग वाली घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है या यूं कहें कि पुलिस प्रशासन का खौफ ही नहीं है । मामला मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के पचदही का बताया जा रहा है ।जहां बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान भोजपुरी गानों पर जमकर डांस और अवैध हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन जिस तरह से बेखौफ अंदाज में भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए युवाओं की टोली में से एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा है और किस तरह से फायरिंग करने की कोशिश कर रहा है। वह यह बताने के लिए काफी है कि पुलिस का खौफ किस कदर काम कर रहा है ।कहने को तो हजार बातें हैं लेकिन इस तरह की घटना प्रशासनिक दावों पर बड़ा तमाचा है ।
पूछे जाने पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है जांच उपरांत कठोर कार्रवाई होगी।