Logo
Header
img

विक्रांत मैसी ने बेटे वरदान के नाम का बनवाया टैटू

फिल्म '12वीं फेल' से फेम हुए अभिनेता विक्रांत मैसी ने 'मिर्जापुर' से भी अपने अभिनय की अच्छी छाप छोड़ी है। कुछ दिन पहले विक्रांत की जिंदगी में एक नया मेहमान भी आ गया है। अब बेटे के जन्म के बाद विक्रांत ने एक खास टैटू बनवाया है, जिससे हर तरफ उनकी सराहना हो रही है। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उनकी बांह पर एक टैटू देखा जा सकता है और उस पर उनके बेटे वरदान का नाम और जन्मतिथि दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ विक्रांत मैसी ने कैप्शन में लिखा, 'एडिशन या एडिक्शन, मुझे दोनों से प्यार है' विक्रांत मैसी के नए टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है लोग उनकी सराहना कर रहे है। विक्रांत के काम की बात करें तो वर्ष 2023 में विक्रांत ने विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' से धमाल मचा दिया। इस फिल्म में विक्रांत के अभिनय की हर जगह सराहना हुई। अब विक्रांत जल्द ही एकता कपूर की निर्मित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और हर कोई इस फिल्म को लेकर उत्सुक है।
Top