Logo
Header
img

नेत्रहीन दिव्यांग छात्रावास जगाधरी रोड़, अम्बाला छावनी का आज निरीक्षण किया

अम्बाला, 28 दिसंबर

उपमंडल अधिकारी (ना0) अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, तहसील कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता, सहायक तरसेम कार्यालय डीएसडब्लयूओ के साथ सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित नेत्रहीन दिव्यांग छात्रावास जगाधरी रोड़, अम्बाला छावनी का आज निरीक्षण किया। छात्रावास के प्रतिनिधि ने एसडीएम को अवगत करवाते हुए बताया कि वर्तमान में 29 दिव्यांग नेत्रहीन विद्यार्थी छात्रावास में रह रहे हैं, जो कि स्नातक/ परास्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रावास में छात्रों को रखने की क्षमता 40 है, यह संस्था 1952 से चल रही है। छात्रावास में छात्रों के रहने व खाने निशुल्क समुचित व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों की हर प्रकार की मदद का प्रयास यह संस्था करती है और इसमें नेत्रहीन दिव्यांगों के ब्रेल कम टेप लाइब्रेरी भी चलाई जा रही है। इस लाइब्रेरी में 2000 पुस्तकें है। लाईब्रेरी में एक आधुनिक मशीन है जो ऑटोमैटिक कनवरसेशन फरोम बुक टू ऑडियो इन हिन्दी एंड इंग्लिश भाषा को बोलकर नेत्रहीन दिव्यांगों को सुनाती है। यह पुस्ताकालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा से संचालित है।

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने छात्रावास का निरीक्षण करने के उपरांत सम्बन्धित को स्कोलरशिप की जो भी पैंडसी है उसका तीव्रता से निपटान करने के निर्देश दिए तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रावास का समय-समय पर निरीक्षण करने बारे भी कहा ताकि छात्रावास से सम्बन्धित कोई भी समस्या है उसका पता चल सके और समय रहते समाधान हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला  समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, तहसील कल्याण अधिकारी सुनीता, सहायक तरसेम व छात्रावास के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।

Top