Logo
Header
img

भिवानी में दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या

भिवानी जिला के तिगड़ाना गांव में 4 बच्चों की मां की गला काटकर निर्मम हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाँव तिगड़ाना में किरणपाल नामक व्यक्ति की 35 वर्षीय पत्नी की उसके ही घर में चाकुओं से गला काट कर निमर्म हत्या कर दी गई। सूचना पाकर एसपी, डीएसपी, एसएचओ, एफएसएल व साइबर टीम मौके पर पहुंची तथा जाँच में जुटी गई। बता दें कि मृतका की दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटा व एक बेटी अविवाहित हैं।

मृतका के पति किरणपाल ने बताया कि वह सुबह अपने काम पर भिवानी गया था। उसके पास उसके पिताजी का फोन आया। जब वो घर पहुंचा तो मेनगेट की अंदर से कुंडी बंद थी। जैसे-तैसे अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी दीपक खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। किरणपाल ने बताया कि उनके घर उसकी मौसी के लडक़े 24 वर्षीय छोटू का आना जाना था। जो उसी के गांव का है। अब उसे आने के लिए मना किया था।

गुरुवार की सुबह आया तो उसके चाचा को फोन कर बताया और उसके बाद ये घटना हो गई। वहीं मौके पर मौजूद सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि किरणपाल की शिकायत पर यहां आकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किरणपाल की पत्नी दीपक का तेजधार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पति की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Top