लखनऊ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘हर वोट अमूल्य है। पहले मतदान-फिर जलपान!’।
अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: भूपेन्द्र चौधरी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है कि मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। इसलिए मैनपुरी लोकसभा एवं रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने गुजरात के मतदाताओं, विशेषकर युवा साथियों से अपील की है कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चत करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि गुजरात ने लोकतंत्र को समृद्ध व परिपक्व बनाने में सदैव भूमिका निभाई है, आप सब इस परंपरा के वाहक हैं।