Logo
Header
img

मप्रः 19 नगरीय निकायों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए हो रहे चुनाव के अंतर्गत आज (शुक्रवार को) संबंधित क्षेत्रों में बनाए गए 720 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान शाम 5.00 बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिन नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही शामिल है। उन्होंने बताया कि इन 19 नगरीय निकायों में कुल 343 वार्डों में पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है। इन पदों के लिए 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान हैं। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे माकपोल के बाद वोटिंग शुरू हुई। सभी जगह ईवीएम से मतदान हो रहा है। इन क्षेत्रों में कुल 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 2 लाख 60 हजार 301 पुरूष मतदाता, 2 लाख 46 हजार 969 महिला मतदाता और 38 अन्य मतदाता शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मतदान शाम बजे तक होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। राज्य शासन द्वारा मतदान से संबंधित सभी 19 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Top