Logo
Header
img

तेलंगाना में मतदान शुरू, 119 सीटों के लिए हो रहा है मतदान

नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। पांच राज्यों के विधानसभा के आखिरी चरण में आज सुबह 7 बजे से तेलंगाना राज्य में मतदान शुरू हो गया है। 119 विधानसभा सीटों के लिए लोग आज अपने वोट डालेंगे। राज्य में कुल 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता आज 2290 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में कुल 35,326 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने बीती रात चुनाव में अपनी जिम्मेदारी ठीक से न निभाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग कर निलंबित कर दिया है।
Top