Logo
Header
img

उप्र में मैनपुरी लोकसभा, दो विस सीटों पर मतदान जारी

लखनऊ, 05 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है। मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मैनपुरी संसदीय सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई है। दोनों विधानसभा सीटें 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद रिक्त हुई हैं।
Top