शहर कोतवाली क्षेत्र से चोरों ने बीतीरात व्यापारी के घर से लाखों रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने चोरी करने के संदेह में मजदूर को हिरासत में ले लिया।
ग्राम बन्नइया निवासी अवधेश शाक्य की सातनपुर मंडी रोड भोपतपट्टी में सड़क के किनारे बापदादा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान एवं पास में ही मकान है। अवधेश मकान के पास ही निर्माण कार्य करा रहे हैं, जिसके लेंटर के लिए शटरिंग लगी है।
चोर बीती रात इसी शटरिंग के सहारे अवधेश के मकान में पहुंचे। चोरों ने कमरे से लाखों रुपये निकाल ले गए। कमरे का खुला ताला देखकर अवधेश को चोरी का पता चला और सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस एवं आईटीआई चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। चोर कमरे से 32 लाख रुपये निकाल ले गए जो निर्माण कार्य एवं दुकान के लिए रखे थे। कमरे के बाहर ताला लगा था और चाबी बाहर खूंटी पर टंगी थी। चोरों को रुपये चुराने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। अवधेश ने निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले मोहल्ला श्यामनगर निवासी रतन शर्मा पर चोरी का संदेह जताया है। पुलिस ने घर पर छापा मारकर रतन शर्मा को पकड़ लिया। घर पर रतन का बेटा दिनेश नहीं मिला पुलिस को दिनेश की तलाश है। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि चोरी के शक में एक आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।