नवादा नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड में बीती देर रात उस समय दहशत फैल गया जब नव निर्वाचित वार्ड पार्षद के पुत्र अपने गुर्गों के साथ मिलकर पूर्व वार्ड पार्षद पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान वार्ड 15 के पूर्व वार्ड पार्षद बबलू यादव बुरी तरह से घायल हो गए।वहीं परिजन ने पूर्व वार्ड पार्षद को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।
घायल वार्ड 15 के पूर्व वार्ड पार्षद बबलू यादव ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद 15 के लक्ष्मीनिया देवी के पुत्र बिल्लू चौधरी और टाइगर व अन्य लोगों पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।पीड़ित पूर्व वार्ड पार्षद ने पुलिस प्रशासन से न्याय के साथ -साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।बिल्लू चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति का है।उसके डर से इलाके में दहशत का माहौल कायम रहता है। यही वजह है कि बिल्ला के भय से प्रेरित होकर उनकी मां को वोट देकर वार्ड पार्षद बनाया है ।जो भी विरोध करने की जुर्रत करेगा ।निश्चित तौर पर उसका जान जोखिम में पड़ जाएगी ।