Logo
Header
img

पाकिस्तान का विदेशों में पोल खोलेंगे जनप्रतिनिधि

देवरिया, 17 मई (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में तथा आतंकवादियों के सरपरस्त पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों का एक डेलिगेशन बनाया है। जो विदेशों में जाकर पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करेगा।




इसके तहत विभिन्न दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों में भेजा जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में देवरिया के सांसद शशांक मणि को भी शामिल किया गया है।


भारत सरकार द्वारा सदर सांसद शशांक मणि को ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, विजयलक्ष्मी गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पंडित गिरीशचंद तिवारी, सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र चौरसिया, जयप्रकाश निषाद, दीपक मिश्रा शाका, सभाकुंवर कुशवाहा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।


Top