Logo
Header
img

कोलकाता में हुई हल्की बारिश

कोलकाता, 27 मार्च, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में रविवार व सोमवार की दरमियानी रात हल्की बारिश हुई। हालांकि इससे तापमान पर अधिक असर नहीं पड़ा है और गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान महज 34.3 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य है। कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। इसकी वजह से तापमान में हल्की कमी दर्ज की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने इस बात की आशंका जाहिर की थी कि मार्च महीने के अंत में भीषण गर्मी पड़ सकती है, लेकिन अब जिस तरह से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है उससे इसपर विराम लग गया है।
Top