नेशनल जूनियर व युथ वुशु चैम्पियनशिप 6 से 11 अगस्त 2023 को पटना, बिहार में हुई खरखौदा के प्रताप स्कूल में पहुंचने पर पांच स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों का गुरुवार को स्वागत किया गया।
पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में ईशा 48 किग्रा व धीरज 80 ने स्वर्ण पदक, यूथ वर्ग में दीपिका 56 किग्रा, अमित 75 किग्रा व आदर्श 80 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक व आशीष 70 किग्रा वर्ग भार वर्ग में ने कांस्य पदक जीता है। पदक विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आशीर्वाद दिया।
वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से प्रताप स्कूल खरखौदा में वुशु कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 पदक व राष्ट्रीय स्तर 203 पदक प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया की देख-रेख में प्रशिक्षित किए गए हैं। विजेता खिलाड़ियेां ने बताया कि प्रताप स्कूल का जो खेल परिणाम है उसमें यहां पर छात्रावास की उत्तम व्यवस्था, शुद्ध सात्विक भोजन, योग्य कोच व खेलो इंडिया सेंटर के अंतर्गत खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के फलस्वरुप बेहतर परिणाम आ रहे हैं।