Logo
Header
img

अचानक डाउन हुआ वॉट्सऐप, करोड़ों लोग परेशान

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप भारत में मंगलवार को अचानक डाउन हो गया है और इसकी सेवाएं पिछले 35 मिनट से प्रभावित होने के चलते करोड़ों यूजर्स परेशान हैं। व्हाट्सएप के प्रवक्ता की ओर से बयान आया है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजने में समस्या आ रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।’ जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप में लोगों को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वेबसाइट्स या सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडेक्टर पर 20 हजार से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप में दिक्कत आने की जानकारी दे चुके हैं और बड़े क्षेत्र में मौजूदा खामी ने यूजर्स को प्रभावित किया है। यूजर्स को मैसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन और एप के दूसरे हिस्सों में खामियां देखने को मिली हैं।
Top