Logo
Header
img

सड़क दुर्घटना में जंगली हिरण की मौत

गुवाहाटी, 02 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी के सोनापुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक जंगली हिरण को देखा देखा जा रहा था। जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि बीती रात सोनापुर थाना क्षेत्र के कसुतली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से जंगली हिरण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग ने बताया कि हिरण का पोस्टमार्टम कर उसे आग के सपूर्द या दफन किया जाएगा। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वन विभाग ने आशंका व्यक्त किया है कि पास के ही आमसांग अभारण्य से जंगली हिरण निकलकर रिहायशी इलाके में आया था। हिरण की दर्दनाक मौत के लिए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय रहते जंगली हिरण को जंगल या अभारण्य की ओर खदेड़ दिया जाता तो आज उसकी मौत नहीं होती।
Top