Logo
Header
img

सोनारी में जंगली हाथी का तांडव, दो घर क्षतिग्रस्त, महिला घायल

चराइदेव (असम), 9 जनवरी (हि.स.)। जिले के सोनारी में एक बार फिर से जंगली हाथियों के उत्पात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार रात सोनारी में एक हाथी ने हमला कर दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। वन विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोनारी के नफूक स्थित क्षेत्रीय वन विभाग के कार्यालय के समीप इलाके में दो घरों को जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार रात अभयपुर आरक्षित वन से निकले हाथी ने नफूक के डिफू ग्रांट के रामू माझी और दिनेश भूमिज के घरों में तोड़ दिए। दिनेश भूमिज की मां हीरामणि भूमिज हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि अकेला एक जंगली हाथी सोनारी के साथ-साथ इसके आसपास के इलाकों में लंबे समय से आतंक मचाए हुए है। बावजूद वन विभाग जंगली हाथी को काबू में करने में विफल है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Top