होजाई (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। होजाई जिला के लंका में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात जंगली हाथियों ने लंका के नंबर दो ख्रिंग ख्रिंग गांव में छह परिवारों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में जमा किये गये चावल को भी हाथी खा गये। हाथियों ने बाग के पेड़ों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है।
जंगली हाथियों ने एक स्कूल के घर को भी नुकसान पहुंचाया है। नखूटी उपमंडल के वन विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी अक्सर उत्पात मचा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
समीपवर्ती लमडिंग संरक्षित वन क्षेत्र से निकलकर आए जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है, जिसके चलते इलाके के लोगों की रातों की निंद उड़ चुकी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।