Logo
Header
img

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से

भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की पंचदश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है, जो कि शुक्रवार 23 दिसंबर तक चलेगा। इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी। सत्र को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार को घेरने की व्यापक तैयारियां की है। इसे देखते हुए शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 794 एवं अतारांकित प्रश्न 712 कुल 1506 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की 5, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 04 विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मप्र की पंचदश विधानसभा का यह त्रयोदश सत्र होगा इधर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। रविवार शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो महंगाई से आमजन को कोई राहत नहीं मिल रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सभी मोर्चे पर सरकार की असफलता साबित हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कहा कि शिवराज सरकार के विरुद्ध विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर लिया है। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस आरोप पत्र के माध्यम से भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे।
Top