Logo
Header
img

राष्ट्र सेवी संगठन वीर शिवाजी सेना ने सुप्रसिद्ध बाबा भूतनाथ गौशाला स्थित मंदिर परिसर में महाप्

 पवित्र सावन माह की 8 वीं व अंतिम सोमवार को राष्ट्र सेवी संगठन वीर शिवाजी सेना के द्वारा सुप्रसिद्ध बाबा भूतनाथ गौशाला स्थित मंदिर परिसर में महाप्रसाद खिचड़ी वितरित किया गया। विधान पार्षद सह भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी सेना हमेशा से अच्छे कार्य करती आ रही है।

डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि वीर शिवाजी सेना के महिला सदस्यों के द्वारा प्रसाद वितरण एक अनोखा अनूठा पहल है। वीर शिवाजी सेना के महिला सदस्य सोनाली सिंह ने बताया की वीर शिवाजी सेना सावन में श्रद्धालुओं की सेवा करने को लेकर उत्साहित है । इस कार्य में सभी कार्यकर्ता सुबह से ही जुट रहे जाते है। वीर शिवाजी सेना के द्वारा पहले सोमवार को खीर-पूड़ी, हलवा, साबूदाना प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया था।

वीर शिवाजी सेना युवा संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ता सेवा देख आये हुए श्रद्धालु उत्साह वर्धन करते है। उनका प्यार मिलता है और आशीर्वाद भी। शिविर में वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, विस्तारक छोटू कुमार गुड्डू, संजय, उज्जवल, विनोद, बिट्टू, मुकेश, शम्भू, डीकेश, विकास, सोनाली सिंह, आरोही सुप्रिया, अंकिता, सबिता, श्रुति, अभिषेक सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

Top