शिवसागर (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। शिवसागर जिला के गौरीसागर बोरपुखुरी में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला की पहचान गौरीसागर निवासी चित्रलेखा दिहिंगिया (53) के रूप में हुई है।
गौरीसागर पुलिस और एसडीआरएफ बल ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
मृतका के परिवार वालों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थी। महिला का पति भरत दिहिंगिया रेशम विभाग में काम करता है।