मीरजापुर (उप्र), 07 अप्रैल । लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार चौकी अंतर्गत तेंदूहनी गांव निवासिनी कलावती देवी (28) पत्नी राजेश ने गुरुवार देर रात कच्चे मकान में बड़ेर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पड़ोसियों का कहना है कि परिजन उसके तीन वर्ष के बच्चे की घर के अंदर रोने की आवाज सुनकर दरवाजे के पास जा उसे बुलाने लगे। दरवाजा अंदर से बंद था। सुराख से देखा तो कलावती फंदे पर लटकी थी। परिजन ने दुबार कला चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक छह वर्ष पूर्व 2018 में तेन्दूहनी गांव निवासी रामदुलार के लड़के राजेश की शादी हलिया थाना क्षेत्र के सगरा गांव में हुई थी। राजेश इस समय काम के सिलसिले में मुंबई में है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष लालगंज ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।