Logo
Header
img

महिला की पत्थर से कूचकर हत्या

रांची, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बेड़ो थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ के पास की गली में शनिवार रात एक महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है। महिला की पहचान पूनम उरांव के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करती थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की करवाई में जुट गयी। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। परिजनों ने पुलिस के समक्ष कहा कि उसकी बेटी पूनम उरांव और बेटे के बीच जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था।बेड़ो बाइपास सड़क में जा रही जमीन के मुआवजे को लेकर यह विवाद था। वह मूल रूप से बेड़ो के बिनय बगीचा की रहने वाली थी। फिलहाल विद्युत सबस्टेशन के नीचे किराए के मकान में रहती थी।
Top