जोरहाट (असम), 31 मार्च । जोरहाट जिलांतर्गत टियक के काकजान अरंधरा गांव में एक महिला का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान काकजान बनापिठागुरी गांव निवासी नितुमोनि बरपात्र के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि महिला तीन दिनों से लापता थी। बीमारी से पीड़ित महिला इलाज के लिए अपनी बड़ी बहन के घर पर रह रही थी। आज सुबह नितुमोनि का शव बहन के घर की पुखरी में उतराते हुए देखा गया। नितुमोनि डाक विभाग में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रही थी। नितुमोनि अपनी नौकरी के नियमितीकरण नहीं होने से उदास थी। लाइदेगढ़ पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।