Logo
Header
img

महिला हाकी : एसएसबी ने स्पोर्ट्स हाॅस्टल को हराया

हाकी लीग सीनियर वीमेंस चैंपियनशिप में गुरुवार को दो मैच खेले गये। इसमें एसएसबी ने स्पोर्ट्स हाॅस्टल लखनऊ को हराया, वहीं दूसरे मैच में साई ने शांति फाउंडेशन को मात दे दी।

मो. शाहिद स्टेडियम में खेले गये मैच में साई की टीम शुरू से ही हावी हो गयी। मैच शुरू होने के दूसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। अभी शांति फाउंडेशन की खिलाड़ी बराबरी करने के लिए कश्मकश कर ही रही थीं कि छठें मिनट में साई की खिलाड़ियों ने दूसरा गोल दाग कर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली। इसके बाद 12वें मिनट में तीसरा गोल दागा। फिर 32वें, 40वें, 49वें, 52वें, 53वें मिनट में गोल दागकर साई की खिलाड़ियों ने मैच को 8-0 से जीत लिया।

वहीं शाम को पौने चार बजे शुरू हुए मैच में एसएसबी और स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ की महिला खिलाड़ी शुरू के 15 मिनट तक गोल नहीं कर सकीं थीं। 16वें मिनट में साई की खिलाड़ियों ने पहला गोल कर दिया। इसके बाद स्पोर्ट्स हॉस्टल की खिलाड़ियों ने काफी दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन पुन: 25वें मिनट में एसएसबी की खिलाड़ियों ने गोल कर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लिया। फिर 26वें और 44वें मिनट में एक-एक गोलकर मैच को 4-0 से जीत लिया।

Top