बाल्टीमोर पुल हादसाः मलबा हटाने का काम शुरू
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में विशालकाय कार्गो शिप की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त फ्रांसिस स्कॉट पुल का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञ दल मैरीलैंड की पटाप्सको नदी से ब्रिज के क्षतिग्रस्त स्टील और कंक्रीट के मलबे को हटाने का काम कर रहा है। उन चार श्रमिकों को भी तलाशने का प्रयास किया जा रहा है जो घटना के बाद से लापता हैं और जिन्हें मृत मान लिया गया है। बाल्टीमोर बंदरगाह को दोबारा खोलने की दिशा में यह पहला कदम है।
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च की देर रात एक विशालकाय मालवाहक जहाज नियंत्रण खोने के बाद फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकरा गया था जिसमें पुल का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ढह गया था। हादसे के समय ब्रिज पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। ब्रिज के ढहने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। यह मालवाहक जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। मालवाहक जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा हुआ था और इसमें 22 क्रू मेंबर थे जो सभी भारतीय थे। हादसे के बाद मलबे को हटाकर ब्रिज की रिपेयरिंग में कम से कम 200 करोड़ की लागत आ सकती है।