खूंटी, 12 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु क्रूरता निवारण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने किया। कार्यशाला में पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने, पशु कल्याण अधिनियम, जागरूकता अभियानों और संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि पशु क्रूरता न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह सामाजिक नैतिकता का भी विषय है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की अपील की। बैठक के पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों ने उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान समाहरणालय परिसर में पक्षियों के लिए बर्ड्स होम एवं ड्रिंकर फीडर लगाने की जानकारी भी दी। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों एवं संगठनों को पशु क्रूरता निवारण को लेकर जिले में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया, जिससे पशु क्रूरता को जड़ से समाप्त किया जा सके।
कार्यशाला में विषेषज्ञों द्वारा क्रुएल्टी एक्ट 1960, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के तहत किए जाने वाले कार्य, राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड झारखंड के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं उत्तरदायित्व से विस्तार से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।