Logo
Header
img

विश्व प्रसिद्ध दाऊजी हुरंगा में कोड़े खाने उमड़ रहा है सैलाब

मथुरा, 09 मार्च(हि.स.)। ब्रज के राजा ठाकुर श्री दाऊजी महाराज के मंदिर प्रांगण बलदेव में गुरुवार दोपहर बरसेंगे हुरियारिनों के कोड़े। कोड़े खाने के लिए श्रद्धालुओं सहित हुरियारें मंदिर प्रांगण में पहुंच रहे हैं। हुरंगे की तैयारियों को लेकर प्रशासन पिछले एक हफ्ते से तैयारियों में जुटा हुआ है। गुरुवार सुबह से ही इस हुरंगे को देखने के लिए देशी विदेशी श्रद्धालु आ रहे हैं। दोपहर दाऊजी मंदिर में भगवान के पट खुलते ही मंदिर में प्रवेश किया जाएगा। इसके बाद वहां अबीर गुलाल फूल आदि जमकर उड़ेगा। मंदिर सेवा परिवार की ही महिलाएं इस हुरंगा खेलने के लिए शामिल होती हैं। यहां की हुरियारिन हुरियारों के बदन से कपड़े फाड़ कर उसका कोड़ा बनाती है, और फिर रंग में डूबा-डूबा कर नंगे बदन पर जमकर मारती हैं। यह एक अद्भुत एवं प्रसिद्ध हुरंगा है। मंदिर प्रांगण में जमीन में कई-कई फुट गहरी कुंडली बनाई गई है। 11 कुंतल टेसू के फूलों से बनाया गया रंग, इसी रंग को कोड़े के बीच बौछार की जाती है। गुलाल अबीर और फूल भी बरसते रहते हैं और नीचे टेसू का रंग होता है। जो बाल्टी भर वर्कर एवं गुणों को भिगोकर हुरियारिन हुरियारों के नंगे बदन पर मारती नजर आयेंगी।
Top