प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ा वर्ग के छात्र—छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में पिछड़ा वर्ग के ऐसे गरीब छात्र—छात्राओं को नि:शुल्क ओ—लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निःशुल्क ओ-लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है।
कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए शर्ते
उन्होंने बताया कि शासन से निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अनुसार योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदक की आय सीमा 1,00,000-(धनराशि एक लाख रूपए) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से निर्गत होना चाहिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इंटरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी एवं आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हों।
कैसे और कहां करना है आवेदन
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन 14 जुलाई, 2025 तक किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलखों एवं विवरणों (आय,जाति,आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को संलग्न करते हुये उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं. 75 विकास भवन, प्रयागराज में 14 जुलाई, 2025 की सायं 5ः बजे तक जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज में सम्पर्क करें।