Logo
Header
img

अपडेट : दीवानहाट में पलटी सरकारी बस, यात्री की मौत

कूचबिहार-दिनहाटा राज्य राजमार्ग पर दीवानहाट ग्राम पंचायत के गारोपाड़ा इलाके में शनिवार सुबह एक सरकारी बस पलट गई। इस घटना में युवक की मौत हो गई जबकि चालाक घायल हो गया। मृत युवक का नाम मोफिजूल हक बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह एक ऑटो बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर न्यू कूचबिहार स्टेशन से दिनहाटा की ओर आ रहा था। इस दौरान मोफिजुल हक ऑटो से गारोपाड़ा इलाके में युवक अचानक ऑटो से गिर गया। जिससे पीछे से आ रही उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस के पहिए से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, सड़क पर गिरे युवक को बचाने के चक्कर में सरकारी बस भी पलट गई। घटना में बस चालक घायल हो गया। बस चालक वर्तमान में कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Top