बागपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। बिनोली थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। शुक्रवार को शव गढ़ीदुल्ला गांव के जंगल में पड़ा मिला। दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में है।
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ीदुल्ला गांव के जंगल में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान सिरसलगढ़ निवासी अमीर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया।
परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में कहा है कि दो युवक अमीर को घर से ले गए थे, जहां उन्होंने मिलकर शराब पी। इस दौरान झगड़ा होने पर अमीर को युवकों ने गोली मार दी और फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया है कि किसी महिला को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें अमीर को गोली मारी गयी है। आरोपित फरार है, उनकी तलाश जारी है।