Logo
Header
img

राजगढ़ःमंडी के पीछे मृत अवस्था में मिला युवक,जांच शुरू

राजगढ़,25 मार्च (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के पीछे 40 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला, जो नरसिंहगढ़ में मेहमानी करने गया था। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार बीती रात ग्राम पढ़ाना थाना सारंगपुर निवासी विजय (40) पुत्र रमेश जाटव कृषि उपज मंडी के पीछे मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक नरसिंहगढ़ में रिश्तेदारी में आया था साथ ही अधिक शराब पीने की बजह से मंडी के पीछे पत्थर पर गिर गया और सिर में गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Top