Logo
Header
img

राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरु

राजगढ़, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार बीती रात वार्ड क्रमांक 8 निवासी लोकेश (40) पुत्र घनश्याम गर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदा से रस्सी बांधकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने आकाश गर्ग की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
Top