Logo
Header
img

राष्ट्रीय उच्च पथ पर ऑटो से कुचलकर युवक की मौत

बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय-खगड़िया एनएच-31 फोरलेन इन दिनों मौत का उच्च पथ बन गया है। सोमवार को भी राष्ट्रीय उच्च पथ पर लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लाखो विश्वकर्मा चौक के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।मृतक स्थानीय निवासी नीरज कुमार है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा चौक के समीप एनएच पर शव रखकर यातायात ठप कर दिया है। बताया जा रहा है कि पेंटिंग का काम करने वाला नीरज कुमार सोमवार को सड़क किनारे से चाय पीने जा रहा था।इसी दौरान तेज गति से आ रहे हो नियंत्रित ऑटो ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद आसपास के लोगों ने खदेड़कर ऑटो को पकड़ लिया लेकिन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नवसिखुआ और नाबालिग चालक अनियंत्रित गति से दिनभर वाहन दौड़ाते रहते हैं। लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है, जिसके कारण रोज हादसा होते रहता है। आक्रोशित लोगों का कहना है घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के असामयिक मौत से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाए तथा फरार हुए चालक को अविलंब पकड़ा जाए।
Top