Logo
Header
img

कैथल : कार की टक्कर से युवक की मौत, खरकां के बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। कार चालक की टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने पर घायल युवक ने मंगलवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना सीवन क्षेत्र के गांव पक्की पिसौल की है। पुलिस खरकां के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर के खिलाफ लापरवाही से टक्कर मार कर युवक की मौत का मामला दर्ज कर लिया है। गांव खरकां निवासी सुखा राम ने सीवन थाने में शिकायत दी कि वह गांव नागल निवासी चरणो देवी के साथ शादीशुदा है।‌ उसकी पत्नी चरणो देवी के परिवार में भतीजे 23 वर्षीय कुलदीप सिंह का उनके घर में आना जाना था। चार दिसंबर को शाम के समय उसके साल का लड़का कुलदीप अपनी मोटरसाइकिल पर उनके घर गांव खरकां में मिलने के लिए आया था। जब वह वापस गांव नागल की तरफ चला और पक्की पिसौल के पास पंहुचा तो एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। कुलदीप की मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई और उसके माथे में चोट लगी। सुखा राम ने बताया कि टक्कर मारने वाला उन्हीं के गांव खरकां के एसबीआई बैंक का प्रबंधक मनीष कुमार था। वे कुलदीप को कैथल के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मंगलवार देर शाम मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी जसवंत ने बताया कि पुलिस ने कार चालक बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Top