रांची, 02 जून (हि. स.)। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड डुंगरी मोड़ के समीप पिकअप वैन ने शुक्रवार को एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बरथो लोमियस भेंगरा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला था। फिलहाल वह खूंटी में रहता था।
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर लिया।