Logo
Header
img

रोहतक में युवक को मौत के घाट उतारा, मंदिर परिसर में मिला शव

रोहतक, 27 जुलाई (हि.स.)। गांव डोभ में देर रात एक युवक की सिर पर डंडे व ईंटों से वार करके हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव स्थित मंदिर में पड़ा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। करीब तीन साल पहले युवक अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को भगाकर ले गया था। पुलिस मामला उसी से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। साथ ही डीएसपी व सीन ऑफ क्राईम की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह गांव डोभ स्थित मंदिर में कुछ ग्रामीण गए तो उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है और उसके सिर पर चोट मारी गई है। शव मनोज नामक युवक का था। मंदिर में शव मिलने की खबर का पता चलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि शव गांव के ही मनोज का है। मामले का पता चलने पर मनोज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। इस बीच पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर से गया था, उन्हें शक है कि गांव के ही युवक ने मनोज की हत्या की है। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि करीब तीन साल पहले मनोज गांव की ही एक युवती को भगा ले गया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कुछ दिन पहले ही मनोज जेल से आया था, पुलिस मामले को इस आधार से जोड़कर देख रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के भाई ने ही मनोज की हत्या की है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
Top